Monday, November 21, 2016

गदर्भ उवाच : We the Dhor against DENOMINATION

गदर्भ उवाच : We the Dhor against DEMONETIZATION

क्या कर रहे हो मोदी जी,,,,कोशिश!
 वो भी हमें सुधारने की,,, हमारी गरीबी मिटाने की,,,,हमे स्वच्छ बनाने की,,,,भाईसाब हमे underestimate मत करो,

आपके पास होगा 70 सालों का अनुभव मगर हमारे पास 7000 साल का अनुभव है, हमे तो भगवान् राम और भगवान् कृष्ण भी नही सुधार पाय, क्यों अपना समय बर्बाद कर रहे हो।
हम वो लोग हैं जो नोट बंद होने की खबर के साथ ही देहभक्ति भूल जाते हैं, वरना नोट बंदी के पहले हमें उरी हमला, पठानकोट, और sergical strike के msg msg खेलने मैं बड़ा मजा आ रहा था, आपसे तो हमारी देहभक्ति भी देखि नहीं गई, कम से कम और दो महीने msg msg खेल लेने देते, चलो कोई नहीं हमे तो टाइमपास से मतलब है, पठानकोट नहीं तो नोट सही, हम हार नही मानेगे।
हम वो लोग हैं जो निर्भया के मार्च में भी रिपोर्टर्स को छेड़ देते हैं,
हमे बदलने की कोशिश मत करो, हम नही बदलेंगे, आखिर राहुल गांधी को हमने अपना नेता ऐसे ही थोड़े बना रखा है,,,,और हाँ हमे डरपोक समझने की कोशिश तो बिलकुल ना करना,,,वरना जब अंग्रेज़ भारत आये थे हम 30 करोड़ थे, और वो 3 हज़ार आय थे, हम चाहते तो उन्हें मार कर भगा सकते थे, मगर हम आत्मा परमात्मा को मानने वाले लोग हैं हमें पता है,,, नैनं चिद्यन्ति सष्ट्रनि नैनं दहति पावकः,,,, इसलिए कुछ नही किया badaappan दिखाया,,,, वरना जिन मुगलों और अंग्रेजों ने हमे सताया उसके नाम की सड़के और इमारते हमने खड़ी कर दी, इसे कहते हैं बड़प्पन।

और कहा आप बीच मैं आ गए, कितना बढ़िया काम कर रही थी कांग्रेस सरकार, बस 10 साल और लगते देश बिक जाता और हम सभी विदेशी बन जाते, आपने बीच मैं आकर सारा प्लान चोपट कर दिया।

आप क्या जानते हैं काले धन के बारे में, अखिलेश भैया से पूँछिये, प्रदेश का विकास काले धन से ही होता है, और आपने वही बंद कर दिया, अब कैसे होगा देश का विकास, और वो दिन दूर नहीं है जब हमारे नेता केजरीवाल जी बोल देंगे की कटप्पा निर्दोष है, बाहुबली को ते मोदी ने मारा है, मेरे  पास सबूत है,,,,,

इसलिए हमें ना सुधारो, हमने भगवान को भी बनवास भेज दिया था, क्योंके हमारे पास काला धन हो या ना हो, मन ज़रूर कला है

No comments:

Post a Comment